केजरीवाल के PA बिभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज:सुबह गिरफ्तार हुए थे: मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल से मारपीट की पुष्टि, चोट के निशान
AAP सांसद स्वाति मालीवाल से CM हाउस में मारपीट के आरोपी अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए दोपहर 12:40 बजे सिविल लाइंस थाने ले आई। पूछताछ के बाद बिभव को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
स्वाति मालीवाल 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने सुबह करीब 9 बजे CM हाउस पहुंची थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की। उनके कपड़े तक फट गए थे। स्वाति ने 16 मई को शाम 6:15 बजे दिल्ली पुलिस में FIR करवाई थी।
17 मई को रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMS में मालीवाल का मेडिकल करवाया था। शनिवार को रिपोर्ट आई, जिसमें मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले। रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली पुलिस CM हाउस पहुंची और बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया।
उधर, घटना के छठे दिन यानी 18 मई को स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया है। 32 सेकेंड के वीडियो में पुलिसवाले स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस से निकालते दिखाई दे रहे हैं।
मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट
स्वाति मालीवाल 13 मई को सुबह 9 बजे CM आवास पहुंची थीं। आरोप है कि बिभव ने बदसलूकी और मारपीट की। 3 दिन बाद यानी 16 मई की दोपहर को पुलिस उनके घर पहुंची और बयान दर्ज किया। इसके बाद स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात 9:30 बजे FIR दर्ज की।
FIR में यह भी लिखा है कि विभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति मालीवाल ने 17 मई को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया है।
मारपीट के आरोपी अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने मालीवाल के खिलाफ 17 मई को FIR दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल जबरदस्ती CM आवास में दाखिल हुईं और रोके जाने पर हंगामा खड़ा किया और स्टाफ को गाली दी।
विभव की अग्रिम जमानत याचिका पर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई शुरू
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तार विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। मामला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुशील अनुज त्यागी के सामने लिस्टेड है। याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। संभवत: वे स्वाति मालीवाल केस में अपना पक्ष रखेंगे। इससे पहले 16 मई को केजरीवाल लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उनसे जब मालीवाल केस पर सवाल किया गया था तो उन्होंने माइक अखिलेश की ओर सरका दिया था। AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर दिल्ली की पुलिस निष्पक्ष है तो बिभव कुमार की शिकायत पर FIR होनी चाहिए। असल में स्वाति मालीवाल को बीजेपी ब्लैकमेल कर रही है। यह सब अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश का हिस्सा है। स्वाति 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट के केजरीवाल के आवास पर गई थीं।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल उस दिन व्यस्त थे, इसलिए उनसे नहीं मिले। अगर केजरीवाल स्वाति से मिले होते तो जो आरोप बिभव कुमार पर लगाए गए, वे केजरीवाल पर लगे होते। बीजेपी का एक तरीका है। पहले वे केस दर्ज कराते हैं, फिर किसी नेता को जेल भेज देते हैं। आतिशी ने ये भी कहा कि स्वाति मालीवाल पर अवैध भर्ती मामले में एंटी-करप्शन ब्रांच ने केस दर्ज किया है। वे गिरफ्तार भी हो सकती बिभव कुमार ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। कोर्ट जमानत अर्जी पर आज सुनवाई करेगा। उधर, दिल्ली पुलिस की टीम बिभव को मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश करेगी कांग्रेस नेता पवन खेडा ने कहा, 'प्रियंका जी ने कांग्रेस के रुख के बारे में बताया है कि अगर किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार की कोई घटना सामने आती है तो पार्टी महिला के साथ खड़ी है। कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए और तथ्य सबके सामने आने चाहिए।'
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- आश्चर्यजनक ये है कि उनकी गिरफ्तारी मुख्यमंत्री आवास के अंदर हुई है। सीधा-सीधा संदेश है दिल्ली की जनता को कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निवास अब गुंडों की शरणस्थली बन चुका है।
नड्डा बोले- मालीवाल से भाजपा के किसी नेता ने बातचीत नहीं की =भाजपा ने CM अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल को भेजा? इस आरोप पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं। अगर ये साजिश भाजपा ने रची है तो आप क्यों चुप हैं? आपको कौन रोक रहा है? इस पार्टी का कल्चर क्या है? हमने कभी उनसे(स्वाति मालीवाल) बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी में से किसी ने उनसे बातचीत की। हम ऐसे काम नहीं करते। हम बहुत सीधे लोग हैं। अगर आपकी चोरी पकड़ी गई है तो आप उल्टा कोतवाल को डांटने लगे? उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है, वे किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं और कोई भी आरोप लगा सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें